महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि मुंबई में सातों दिन और 24 घंटे दुकान, मॉल, मल्टीप्लेक्स और भोजनालय खुले रहा करेंगे।

ठाकरे ने कहा कि शुरुआत में प्रयोगात्मक आधार पर इन्हे संचालित किया जाएगा। इसे 26 जनवरी से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कल बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में लिया गया।
आदित्य ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्तरां के कई अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बीएमसी और मुंबई पुलिस की ओर से 20 से ज्यादा ऐसे प्रतिष्ठानों की अनुमति दी है जो अब मॉल और मल्टीप्लेक्स पूरे 24 घंटे खोले रख सकते हैं।
बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा प्रतिष्ठानों ने पूरे 24 घंटे मॉल, रेस्तरां और मल्टीप्लेक्स खोले जाने को लेकर अपनी रुचि दिखाई और वो इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का पालन करने को राजी हैं।
बीएमसी के कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इसे लेकर पहले ही प्रस्ताव जारी किया था। अब बीएमसी ने मॉल और होटल को 24 घंटे और सातों दिन खुले रहने की इजाजत दे दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal