महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर उच्च स्तरीय बैठक की CM उद्धव ठाकरे ने

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र-कर्नाटक में सीमा विवाद को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में फास्ट ट्रैक सुनवाई के प्रयास किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक के साथ चल रहे सीमा विवाद मामले में अपनी सरकार के प्रयासों को रफ्तार देने के लिए मंत्री छगन भुजबल और एकनाथ शिंदे को समन्वयक नियुक्त किया.

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बेलगाम और अन्य सीमावर्ती इलाकों का मामला कई वर्षों से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही अदालत में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों की एक बैठक बुलाएगी.

बयान में कहा गया कि ठाकरे खुद इस मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे के साथ चर्चा करेंगे. लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भुजबल और शिंदे कानूनी लड़ाई में समन्वयक की भूमिक निभाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com