आखिरकार पिता की तलाश कर रहे पुत्र को उसके पिता मिल ही गए। प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने की इच्छा से बुढार के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ संगम स्नान करने के बाद बिछड़ गए थे। इसके बाद उनका पुत्र काफी परेशान था। यूपी से लेकर एमपी पुलिस से भी उसने पिता की तलाश के लिए मदद मांगी थी। शुक्रवार को यूपी पुलिस से बुजुर्ग अचानक मिले और बुजुर्ग ने अपने पास रखे आधार कार्ड को पुलिसकर्मियों को दिखाया। जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसे उसके घर तक भिजवाने का नेक काम किया है।
जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश बारगाही अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ 26 जनवरी को संगम घाट पहुंचे थे और उन्होंने स्नान किया, लेकिन जगदीश अचानक अपने लोगों से बिछड़ गए। जिसके बाद से जगदीश का पुत्र दुर्गेश अपने पिता की तलाश के लिए यूपी पुलिस से भी मदद मांग चुका था, लेकिन पिता का पता नहीं चला था, इसके बाद पुत्र बुढार पुलिस के पास पहुंचा और बुढार पुलिस से भी मामले की शिकायत की थी ,लेकिन कोई मदद उसे नहीं मिल सकी।
घर वापस पहुंचे जगदीश से जब इस संबंध में परिजनों ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह स्नान करने के बाद अपने लोगों से बिछड़ गए थे, उन्होंने काफी तलाश की थी कि उनके लोग उन्हें वापस मिल जाए, लेकिन इतनी भीड़ थी कि वह उनको ढूंढ नहीं सके और परिजन भी उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन दोनों का मिलाप नहीं हो पाया।
जगदीश ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के वक्त उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी से उनकी मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने अपनी पूरी कहानी यूपी पुलिस के जवान को बताई। जिसके बाद यूपी पुलिस के अधिकारियों तक मामला पहुंचा और यूपी पुलिस ने उनके आधार कार्ड में लिखें पते के अनुसार बुजुर्ग को उनके घर तक ट्रेन में बैठाकर पहुंचवाने का नेक कार्य किया है। अपने पिता की तलाश कर रहे पुत्र और परिवार जब पिता रविवार की तड़के घर पहुंचे तो सभी काफी खुश नजर आ रहे है। और यूपी पुलिस का शुक्रिया कहता थक नहीं रहा है।