क्रेडिट और डेबिट कार्ड यानी प्लास्टिक मनी का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। प्लास्टिक मनी को फिजिकल मनी यानी करंसी से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। लेकिन इसका दूसरा पहलू भी अक्सर हमारे सामने आता रहता है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर धोखाधड़ी और कार्ड चुराकर किए जाने वाले फर्जीवाड़े के बारे में भी आप जानते ही हैं। ऐसा आम लोगों के साथ-साथ नेताओं और फिल्मी हस्तियों के साथ भी होता है।
‘पीपुल डॉट कॉम’ के हाथ लगे कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, 35 वर्षीय डेविड मैथ्यू रीड ने ओरिजनल कार्ड गुम होने की सूचना देने के बाद डेमी के रिप्लेसमेंट कार्ड को चुरा लिया।