रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ ने दूसरे हफ्ते में शानदार कमाई की है. रानी की फिल्म ने पहले हफ्ते में 28 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा का बिज़नेस किया था, अब फिल्म ने दूसरे सोमवार को दूसरे शुक्रवार से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 5.65 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्शन ने मर्दानी 2 की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने दूसरे सोमवार को 1.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे, शनिवार को 1.95 करोड़ रुपए और तीसरे दिन रविवार को 2.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
‘मर्दानी 2’ की इस कमाई को अच्छा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान स्टारर ‘दबंग 3’ रिलीज़ हुई. दबंग 3 की रिलीज़ के बाद भी रानी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है. अब क्रिसमस हॉलीडे की वजह से माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में और भी इज़ाफा हो सकता है.
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है. फिल्म यशराज बैनर के तले बनाई गई है, जिसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इसमें रानी के अलावा विशाल जेठवा भी नज़र आएं हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी शिवाजी रॉय नाम की पुलिस अफसर के किरदार में हैं, जो एक सीरियल किलर के केस को सुलझाती हैं. ये अपराधी महिलाओं के साथ क्रूरता से पेश आता है और फिर उसके बाद उन्हें जान से मार देता है.