ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. संविधान दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद से गंभीर समझौता हुआ है. यह अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण है. मैं जनप्रतिनिधियों से अपनी अंतरात्मा की अवाज सुनने का अह्वान करता हूं.

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान में खूबी है कि यहां की राज्य व्यवस्था केंद्रीय और संघात्मक है. दोनों सरकारें कानून बना सकती हैं लेकिन विवाद की स्थिति में केंद्रीय कानून हावी रहता है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में ही उन पर निशाना साधा.

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि आशा करता हूं कि यहां मौजूद सभी लोग उस पर अमल करेंगे जिसकी आपने शपथ ली है. राज्यपाल ने कहा कि संविधान के सार के बारे में किसी भी तरह का कोई भी मतभेद नहीं होना चाहिए, चाहे राजनीतिक भाषण कितने लुभावने हों.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com