केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. अरुण जेटली ने कहा कि, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान बेहद निराशाजनक और आपत्तिजनक है. मनमोहन सिंह ने कहा था कि, भारत और पाकिस्तान के बीच उन्माद भड़काने की जैसे होड़ मची हुई है. मनमोहन सिंह ने आगे कहा था कि भारत और पाकिस्मान दोनों देश बराबर आतंकवाद से परेशान और पीड़ित है. इसके बाद जेटली ने ट्वीट करके मनमोहन सिंह पर निशाना साधा कहा, उन्होंने कहा कि, मनमोहन सिंह नैतिकता और अन्य आधार पर दोनों देशों के बीच कैसे तुलना कर सकते हैं. 
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा तथा वे आर्थिक विकास की ओर लौटेंगे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों का नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा तथा हम आर्थिक विकास में फिर लगेंगे जो भारत एवं पाकिस्तान की आधारभूत आवश्यकता है.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal