मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। जिस वजह से अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। जबकि हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार को कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में रिमझिम बारिश जारी रहेगी।
नदी-नाले उफान पर रहे
इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर रहे और डैम ओवरफ्लो हो गए। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में बारिश होने के बाद भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। इसके चलते भदभदा डैम के गेट सीजन में पहली बार खुले। रायसेन में हलाली बांध के 3 गेट भी 2-2 मीटर तक खोल दिए गए।
आज तेज बारिश का अलर्ट नहीं
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। इनमें एक मानसून समेत दो टर्फ शामिल हैं। इस वजह से कई जिलों में बारिश का दौर रहा लेकिन रविवार को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal