मध्य प्रदेश में दो दिन तक कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिन तक हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद 6 नवंबर से मौसम साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश में एक चक्रवाती प्रणाली सक्रिय है, जिसका असर आने वाले दो दिनों तक कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है। उत्तरी हवाएं चलने से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, हालांकि दिन में पारा 30 डिग्री के पार रहेगा।

इन जिलों में बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग ने भोपाल, गुना, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। शेष जिलों में मौसम शुष्क और धूप भरा रहेगा।

6 नवंबर के बाद साफ मौसम बढ़ेगी ठंड
दो दिन बाद प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा। उत्तर से ठंडी हवाएं आने लगेंगी, जिससे रातें ठंडी महसूस होंगी। यह क्रम नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर और तेज हो जाएगा।

प्रदेशभर में तापमान 30 डिग्री पार
सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, सागर, रीवा, टीकमगढ़ समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, राजगढ़ में 15.4 डिग्री और गुना में 16.6 डिग्री रहा।

अक्टूबर में 121% ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर में प्रदेश में सामान्य से 121% अधिक बारिश हुई है। औसतन 2.8 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि सामान्य मात्रा 1.3 इंच होती है। इंदौर में 10 साल में दूसरी बार अक्टूबर में 3.4 इंच बारिश दर्ज की गई। श्योपुर जिले में सर्वाधिक 6.52 इंच वर्षा हुई। इस साल मानसून ने भी प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया। भोपाल और ग्वालियर समेत 30 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई। गुना जिला सर्वाधिक बारिश वाला रहा, जहां पूरे सीजन में 65.7 इंच पानी गिरा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com