मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भोपाल में कोरोना के 190 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
राजधानी में अबतक 10146 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अगर कुल मौतों की बात करें तो यहां पर 269 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 8170 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसके साथ ही अगर पूरे मध्य प्रदेश राज्य की बात करें यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार 864 तक पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1,282 तक पहुंच गया है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 75 हजार के ऊपर रहा है।
लगातार बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 60 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, जिसकी वजह से ठीक होने वालों की संख्या 25.83 लाख के पार पहुंच गई है।