धार जिले के फलिये आड़ाबेड़ा गांव में आग लगने से 10 कच्चे मकान पूरी तरह जल गए। दमकल की गाड़ियों और लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। घटना में आदिवासी समाज के लोगों का करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।
मध्य प्रदेश के धार जिले की ग्राम पंचायत पिपलिया के फलिये आड़ाबेड़ा में 10 से अधिक कच्चे मकानों में आग लग गई। कच्चे मकानों में लगी भीषण आग में सब कुछ चल गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम फलिये आड़ाबेड़ा गांव में कच्चे मकानों में अचानक आग लग ई। घटना में आदिवासी समाज के करीब 10 मकान जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि घटना के बाद पूरे गांव में भगदड़ का माहौल बन गया था। आग में सबकुछ गंवा चुके लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना में मकानों के साथ-साथ करीब 50 क्विंटल से अधिक अनाज, नकदी, चांदी के जेवर और कपड़े समेत घरों में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया है। गांव में आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और मनावर नगर पालिका से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सूचना पर उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लोरे भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसर घटना में जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों और मनावर से पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस माममले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal