कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं के हित में नवाचार करते हुए आपूर्ति विभाग द्वारा “आपकी पर्ची आपका हक” विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक वर्ष से लंबित करीब 15 हजार हितग्राहियों की राशन की पात्रता पर्चियां जारी की जाएंगी। जिन हितग्राहियों की पात्रता पर्ची का सत्यापन तो हो चुका है लेकिन पर्ची में दर्ज सदस्यों की केवायसी पूर्ण नहीं होने से पर्ची जनरेट नहीं हो सकी थी, अब उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की केवायसी आवश्यक नहीं
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल.मारू ने बताया कि अभियान के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीन से हितग्राहियों के केवायसी की जाएगी। विक्रेताओं को हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई गई है और वे सुबह-शाम घर-घर जाकर भी केवायसी करेंगे। फूड ऑफिस में 2 पीओएस मशीनें विशेष रूप से लगाई गई हैं। हितग्राहियों को मोबाइल पर मैसेज व कंट्रोल रूम से फोन कर भी सूचना दी जा रही है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की केवायसी आवश्यक नहीं। हितग्राही चाहें तो घर बैठे ही गूगल प्ले स्टोर से “मेरा ई-केवायसी एप” डाउनलोड कर ऑनलाइन केवायसी कर सकते हैं।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि यह विशेष अभियान 20 सितंबर 2025 तक शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए। पात्रता पर्ची जनरेट होने के बाद संबंधित हितग्राहियों को एक अक्टूबर 2025 से राशन प्रदाय प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal