मध्य प्रदेश: आज से भारी बारिश की चेतावनी

बीते दो, तीन दिनों से जिला मुख्यालय पर शाम के समय कुछ समय के लिए तेज बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन शहरवासियों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार करना पड़ रहा हैं।

आरएके कालेज स्थित मौसम केंद्र के अनुसार आज से जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान हैं। आरएके कॉलेज स्थित मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि आज से आसमान में घने बादल छाए रहेंगे, वहीं अधिकतम तापमान भी 31 से 33 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं।

न्यूनतम तामपान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं। जबकि 21 और 22 तारीख को जिलेभर में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने आसार हैं। किसान भाइयो को सलाह है कि खरीफ फसल को जल भराव से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जल निकास की उचित व्यवस्था बनाए रखे।

जिले में 12 इंच से अधिक बारिश
1 जून से आज तक जिले में बारिश पर नजर डाले तो इस वर्ष अभी तक 12 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में 18 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी थी। इस मान से इसबार मानसून की बारिश का दौर काफी हल्का बना हुआ है, जिले की 8 तहसीलों में से इछावर तहसील में ही मानसून सबसे अधिक मेहरबान बना हुआ हैं। इछावर में औसत बारिश से आधी के करीब 520.5 एमएम बारिश हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर सीहोर तहसील हैं जहां पर अभी तक 401.5 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं । जिले की अन्य तहसील श्यामपुर में 372.5, आष्टा 315, जावर 225, भैरूंदा में 203.2, बुधनी में 194 तथा रेहटी में 277.2 एमएम बारिश हुई हैं।

बना हुआ है तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विशेषज्ञ डॉ तोमर ने बताया कि एक जून से अभी तक हुई बारिश से जिले में खरीफ फसलों की स्थिति काफी बेहतर बनी हुई हैं। कही-कही इल्ली और गर्डलबीटल कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसे में किसानों को कृषि विशेषज्ञों की सलाह से कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव करना चाहिए। डॉक्टर तोमर का कहना है कि मौसम केंद्र पर मिल रहे अनुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे में जिले में भारी से अतिभारी बारिश का अनुमान मिल रहा हैं। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए विशेष एहतियात बरतनी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com