बर्फीली हवा से पूरा सूबा ठिठुरने लगा है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात प्रदेश के सभी संभागों में शीतलहर का असर रहा। पचमढ़ी में 1 और टीकमगढ़ में पारा 1.5 डिग्री से. पर आ गया।

उमरिया, डिंडौरी में 2, दमोह में 2.5, रायसेन, नौगांव, बैतूल, दतिया, श्योपुरकला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर संभाग के खरगोन में तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं इंदौर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों ने रविवार को भी ठंड के तेवर तीखे बने रहने के आसार जताए हैं। सोमवार के बाद बाद ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। भोाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं पाला पड़ने से सब्जी, चने की फसल को नुकसान पहुंचा है। मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में सुबह तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
इसलिए बढ़ी सर्दी… मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वर्तमान में औसत 14 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर भारत की तरफ से आ रही उत्तरी हवा से प्रदेश ठिठुर रहा है। इस तरह की स्थिति रविवार को भी बनी रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal