मद्रास हाई कोर्ट ने एआईएडीएमके के 18 अयोग्य विधायकों पर सुनाया बड़ा फैसला

मद्रास हाई कोर्ट ने एआईएडीएमके के 18 अयोग्य विधायकों पर बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने स्पीकर के फैसले पर मुहर लगाते हुए 18 विधायकों को अयोग्य करार दिया है. ये 18 विधायक शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण खेमे के हैं. मद्रास हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री पलानीसामी की सराकर से अल्पमत में आने का खतरा टल गया है.

स्पीकर के फैसले के खिलाफ HC गए थे विधायक
पिछले साल सितंबर में स्पीकर ने इन सभी विधायकों को दल बदल कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य ठहराया था. स्पीकर के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई जिस पर जून में दो जजों की बेंच ने अलग अलग फैसला सुनाया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस सत्यनारायण को इस पर फैसला सुनाने के लिए नियुक्त किया था.

फैसले के बाद क्या बोले दिनाकरण?
हाई कोर्ट के फैसले के बाद टीटीवी दिनाकरण ने कहा, ”यह हमारे लिए झटका नहीं है. ये हमारे लिए एक अनुभव है, हम परिस्थिति का सामना करेंगे. भविष्य में क्या कदम उठाएंगे इस पर फैसला 18 विधायकों के साथ बैठक के बाद होगा.”

ये 18 विधायक अयोग्य करार
जिन 18 विधायकों की सदस्यता गई है उनमें थंगा तमिल सेलवन, आर मुरुगन, मारियुप कन्नेडी, के काथीरकमू, सी जयंती पद्मनाभन, पी पलनिअप्पन, वी. सेंथिल बालाजी, सी. मुथैया, पी. वेत्रिवेल, एनजी. पार्थीबन, एम. कोठांदपानी, टीए. एलुमलै, एम. रंगासामी, आर. थंगादुराई, आर. बालासुब्रमणी, एसजी. सुब्रमण्यम, आर. सुंदरराज और के. उमा महेश्वरी शामिल हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com