पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस कश्मीर घाटी में राज्य के मजदूरों की हत्या के विरोध में सोमवार को मोमबत्ती जुलूस निकालेगी। पार्टी इस दौरान उक्त हत्याओं की निष्पक्ष जांच की भी मांग उठाएगी।

पिछले दिनों कश्मीर में उग्रवादियों ने सेब के बागानों में काम करने वाले मुर्शिदाबाज जिले के पांच मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
तृणमूल कांग्रेस महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को यहां बताया कि मजदूरों की हत्या के विरोध में सोमवार को मोमबत्ती जुलूस निकाला जाएगा और पार्टी इस घटना की निष्पक्ष जांच की भी मांग उठाएगी। राज्य सरकार ने घाटी में फंसे बंगाल के 131 मजदूरों को वापस ले आने की कवायद शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal