आंध्र प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में संचालित एक पेपर मिल में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पेपर मिल में जहरीली गैस के संपर्क में आने से वहां काम कर रहे कम से कम सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। यह जानकारी रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने दी।
सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जिले के पुसौर तेतला गांव में शक्ति पेपर मिल क्लोरीन टंकी की सफाई के दौरान हुआ।
घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिवार से मुलाकात की। गंभीर हालत वाले तीन मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal