हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के मंत्रियों को एक बड़ी सौगात दी है. यहां प्रदेश सरकार ने मंत्रियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस में वृद्धि की है और इसे 50 हज़ार से बढ़ाकर 80 हज़ार रुपये हर महीने कर दिया है. इसके साथ ही मंत्रियों को बिजली-पानी के बिल के लिए 20 हज़ार रुपये अलग से मिलेंगे. इन दोनों को मिला दें तो मंत्रियों को सैलरी के अलावा एक लाख रुपये हर महीने मिलेंगे.
इससे कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मनोहर लाल खट्टर सरकार में बीजेपी के 8, जननायक जनता पार्टी के एक विधायक सहित कुल 10 लोगों को मंत्री बनाया गया है. बड़ी बात ये है कि मंत्रिमंडल में एक निर्दलीय विधायक को भी शामिल किया गया है. मंत्रिमंडल में 6 कैबिनेट और चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इस मंत्रिमंडल में एक मात्रा महिला विधायक कमलेश ढांढा मंत्री बनी हैं.