मंगलवार का दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम दिन है। इस दिन मंगल देव, हनुमान जी और गणेश जी की पूजा के लिए भी शुभ माना गया है। प्रस्तुत हैं मंगलवार के दिन किए जाने वाले आसान उपाय, जो मन की शांति के साथ धन संपदा, सुख-वैभव देने के लिए भी हर तरह से उत्तम है।

यहां पढ़ें 6 उपाय-
* मंगलवार के दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।
* मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर या गणेश मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। 5 मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।
* मंगलवार को दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।* मंगलवार को हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।
* मन की शांति के लिए 5 लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।
* मंगलवार का दान- लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, तांबा, मतांतर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, लाल मूंगा, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर।
नोट : उपरोक्त जानकारी के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है। पाठक अपने विवेक का उपयोग करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal