सीहोर जिले में वीआईटी यूनिवर्सिटी से जुड़े प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को स्थिति का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौड़ को विश्वविद्यालय परिसर का अविलंब दौरा करने, छात्रों की समस्याएँ सुनने और प्रबंधन से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी निर्देशित किया कि निजी विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा की जाए, ताकि छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उनका शीघ्र समाधान किया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को विद्यार्थियों से जुड़े भोजन-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों का हित, सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal