धनतेरस को लेकर राजधानी भोपाल के बाजार रौशन हो उठे हैं। शहर के प्रमुख मार्केट, ऑटो शोरूम, सराफा और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर ग्राहकों की चहल-पहल से माहौल पूरी तरह उत्सव में तब्दील हो गया है। इस बार धनतेरस पर भोपाल में करीब 1000 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार की संभावना जताई जा रही है। धनतेरस को देखते हुए न्यू मार्केट, चौक बाजार, सराफा बाजार, बिट्ठल मार्केट, और मीनाल मॉल सहित शहर के तमाम प्रमुख बाजार सजे-धजे नजर आ रहे हैं। खासकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना-चांदी और ऑटो सेक्टर में भारी खरीदारी हो रही है।
लगभग 20% की वृद्धि की उम्मीद
भोपाल ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार, इस बार धनतेरस पर बीते साल की तुलना में बिक्री में लगभग 20% की वृद्धि देखी जा रही है। अकेले ऑटो सेक्टर से लगभग 900 करोड़ रुपए तक का व्यापार होने की उम्मीद है। टू-व्हीलर से लेकर हाई-एंड लग्ज़री कारों तक की डिमांड काफी बढ़ी है।
रियल एस्टेट में भी गर्माहट, 150 करोड़ की बुकिंग की संभावना
क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने बताया कि राखी से मकर संक्रांति तक रियल एस्टेट का पीक सीजन रहता है। इस बार धनतेरस पर 35-38% तक ग्रोथ का अनुमान है। प्लॉट्स और डुप्लेक्स की मांग सबसे ज्यादा है, वहीं 1 करोड़ से ऊपर की प्रॉपर्टी में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal