जब तक मुँह बंद है सबकुछ ठीक है लेकिन जैसे ही आपने एक बार मुँह खोला और पीले या सड़न वाले दाँत दिख गए तो आगे का रास्ता बंद ही समझों इसके लिए दिन में दो बार ब्रश करने की आदत डालें, चाय-कॉफ़ी, तंबाकू, सिगरेट से दूरी बनाए रखें शरीर से आने वाली महक आपका इम्प्रैशन क्रिएट करती है फिर अगर पसीने की बदबू आ जाए तो सांस लेना भी दूभर हो जाता है आप ही बताइये ऐसे में बेचारी लड़की का क्या होगा आप सोच ही सकते हैं।
प्यार चेहरा देखकर नहीं होता है लेकिन एक अच्छी-खासी शक्ल लोगों को आसानी से इम्प्रेस कर सकती है इसलिए अगर आप लड़की के सामने दमकता चेहरा लेकर जाएं तो बेहतर है चेहरे की डलनेस को कम करने के लिए खूब पानी पीना सनस्क्रीन का उपयोग करना अच्छी डाइट लेना आदि बेहतर विकल्प है बहुत ज्यादा वजन होना या तोंद होना आपका पत्ता कट करवा सकता है इसलिए अपने खाने-पीने पर ध्यान दें और वजन जरा कम कर लें।