घर की साफ सफाई में झाड़ू का विशेष महत्व है, झाड़ू के बिना घर की साफ सफाई कर पाना मुश्किल है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू का सीधा संबंध आपकी आर्थिक स्थिति से होता है और कई बार झाड़ू लगाने के दौरान हमारा पैर झाड़ू में लग जाते हैं, जो वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल भी उचित नहीं है।
शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को धन की देवी महालक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसके पीछे की वजह यह है कि झाड़ू जी हमारे घर से गरीबी के रूपी कचरे को बाहर निकालने का काम करती है और हमारे घर को साफ बनाए रखती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का घर साफ-सुथरा रहता है तो उसके उसके जीवन में धन संबंधित परेशानियां नहीं आती है।
शास्त्रों के अनुसार, जब किसी का पैर झाड़ू पर लगता है तो इससे महालक्ष्मी का अनादर होता है, इसलिए बहुत से लोग झाड़ू पर पैर लगने के बाद उसे प्रणाम करते है।