भूत- प्रेत पर बनने वाली फिल्में तो आपने खूब देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको रील नहीं बल्कि रियल लाइफ की एक ऐसी कहानी बता रहे हैं, जिसमें छात्रा का दावा है कि वह भूत प्रेत से त्रस्त है। भूत उन्हें रात को सोते वक़्त पलंग से नीचे गिरा देता है। छात्रा के पिता ने भूत से उसका पीछा छुड़वाने के लिए मुर्गे की बलि तक दे दी है। 21वीं सदी में भूत प्रेत का यह मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है।
दरअसल, टीकमगढ़ जिले की खरगापुर में शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या हॉस्टल स्थित है। इसमें अन्य छात्राओं के साथ गांव पठारे की दसवीं की छात्रा भी निवास करती है। छात्रा द्वारा काफी वक़्त तक अजीब अजीब हरकतें करने के बाद, जब उससे इस संबंध में पूछा, तो उसने बताया कि उस पर भूत प्रेत का साया है, जो उसे तंग कर रहा है। भूत उसे रात को सोने भी नहीं देता है, पलंग से नीचे गिरा देता है। प्रेत आत्माओं के साये से चिंतित यह छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। पिता किसी तांत्रिक को लेकर हॉस्टल पहुंचे। तांत्रिक ने छात्रावास से प्रेत आत्माओं को दूर भगाने के लिए मुर्गे की बलि और शराब चढ़ाने की बात कह दी।
इस बारे में छात्रावास की वार्डन गजरा अहिरवार का कहना है कि 10वीं में पढ़ने वाली गांव पठारे की एक छात्रा कई दिन से प्रेत आत्मा के साये से परेशान है। मैंने उसके पिता को किसी अच्छ तांत्रिक को दिखाने के लिए कहा था। हालांकि अभी मैं छात्रावास में नहीं हूं। मुर्गे की बलि दी गई है या नहीं, इस सम्बन्ध में अभी कुछ नहीं कह सकती।