भुलाना चाहते हैं अपने पहले प्यार को तो अपनाए  ये मामूली सा नुस्खा, यकीन मानिए आप खुद कहेंगे वो मर गया या मर गयी हैं….

किसी के लिए भी, अपने पहले प्यार को भुला पाना, इतना आसान नहीं होता। आपका पहला प्यार ही आपको ये महसूस कराता है, कि किसी रोमांटिक रिश्ते में रहकर आपको कैसा महसूस होता है। कोई भी पहला अनुभव, आपको भविष्य में इसी तरह के अन्य अनुभव को, महसूस करने के तरीके बतलाता है। आप अगर आपके पहले प्यार को भूलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। ये एक ऐसी चीज़ है, जिससे ना जाने कितने ही लोग जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसी बहुत सारी चीज़ें मौजूद हैं, जिन्हें करके, आप आपके प्यार को भूलकर आगे बढ़ सकते हैं। सबसे पहले तो, आपके एक्स को याद करना बंद करें। पिछली बातों को भूलकर, अपने वर्तमान पर ध्यान लगाने की कोशिश करें। रिश्ते के लिए एक हैल्दी दृष्टिकोण अपनाने की कोशिश करें। भले ही आपका रिश्ता अब खत्म हो गया है, लेकिन आपने प्यार में रहते हुए, अपने बारे में बहुत कुछ जान लिया होगा। इसके टूटने का दुःख मनाकर, आगे बढ़ें। अब आपके छूटे हुए प्यार भुलाकर, आने वाले समय पर ध्यान लगाएँ।

आपके एक्स की याद करने का वक्त सीमित करें: आप ऐसा सोच सकते हैं, कि आप आपकी यादों से पूरी तरह से निकाल देंगे। हालाँकि अगर आप ऐसा सोचते हैं, तो हो सकता है, कि ये आपकी सोच के अनुसार रिजल्ट ना दें। आप अगर, किसी को याद करने से रोकने के लिए खुद पर काफी दवाब बना रहे हैं, तो आप उल्टा और ज्यादा उसके बारे में सोचते रहेंगे। अपने एक्स को पूरी तरह से भुलाने के बारे में सोचने की बजाय, उसके बारे में सोचने के समय को सीमित करें। ये एक बहुत बेहतर स्ट्रेटेजी है।

दिन के किसी ऐसे समय का चुनाव करें, जब आप आपके एक्स के बारे में सोच सकें। जैसे, मान लीजिये कि आप हर दिन, सुबह-सुबह आधे घंटे का वक्त तय करते हैं, जब आप आपके एक्स के बारे में सोच सकते हैं। अगर आपको उसे याद करने में परेशानी हो रही है, तो किसी ऐसे गाने को सुनें या फिर किसी ऐसी मूवी के बारे में सोचें, जो आप दोनों को ही बेहद पसंद हुआ करती थी।

Couple holding torn photograph
  • आपकी भावनाओं को किसी एक जर्नल (या डायरी) में लिखने से भी आपको आपकी भावनाओं के बारे में विचार करने और आखिर क्या हुआ था, समझने में मदद कर सकती है।
  • इसके बाद, फिर पूरे दिन में उसे एक बार भी याद ना करें। अगर उसकी यादें आपका पीछा नहीं छोड़ रहीं हैं, तो खुद से कुछ ऐसा कहें, “मैंने इसके बारे में आज बहुत सोच लिया है। अब मैं इन यादों को कल के लिए बचाकर रखना चाहूंगी/चाहूँगा।”
अवास्तविक विचारों (unrealistic thought) के पैटर्न्स पर ध्यान दें: आप अगर अपने प्यार को खोने को लेकर बेहद परेशान हैं, तो हो सकता है कि आपके मन में कुछ आपत्तिजनक विचार आने लगें। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप कुछ ऐसा सोचने लगें, कि “अब मैं कभी किसी और से प्यार नहीं करूँगा/करुँगी।” या फिर “अब मैं कभी खुश नहीं रह सकूंगा/सकूंगी।” आप जब भी खुद को ऐसी बातें सोचते हुए पायें, तो इन्हें फौरन रोक दें और उन्हें चुनौती दें।
कोई भी दो लोग या दो रिश्ते, एक समान नहीं होते। आप भी अगर ऐसा सोचते हैं, कि आप अब कभी भी दोबारा, ठीक उस तरह से नहीं सोच सकेंगे, तो आप सही हैं। हालाँकि इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है, कि अब आप कभी प्यार नहीं कर सकेंगे या खुश नहीं रह सकेंगे।
  • वास्तविक रहें। ज्यादातर लोग, उनके पहले प्यार कभी नहीं भुला पाते हैं। अपने पेरेंट्स, फ्रेंड्स या अन्य फैमिली मेम्बर्स के बारे में सोचें। इन सभी लोगों ने कभी ना कभी, उनके पहले प्यार को खोया होगा, लेकिन अब वो किसी ना किसी और भी बेहतर रिश्ते में होंगे।
  • स्पष्ट रहें। उदाहरण के लिए, अगर आप खुद को ऐसा सोचते हुए पा लेते हैं, कि आप अब कभी भी आपके लिए प्यार की तलाश नहीं कर पाएँगे, तो इस तरह की भावनाओं को ऐसी बात से बदलने की कोशिश करें, “अब जब भी मैं फिर से डेटिंग करने के लिए तैयार रहूँगा/रहूंगी, तो मुझे फौरन नया प्यार मिल जाएगा। ऐसा हो ही नहीं सकता कि मुझे कोई ना मिले।”
  • अपने आप से कहते रहें कि, भले ही अभी सब-कुछ ठीक नहीं है, लेकिन कुछ समय के बाद आप फिर से प्यार करना और खुश रहना सीख जाएँगे, फिर भले ही इसमें कितना भी समय क्यों ना लग जाए।
  • आपके मन में आने वाले विचारों के बारे में किसी भरोसेमंद फ्रेंड, फैमिली मेम्बर या फिर किसी काउंसलर से बात करें। ये आपको एक नया नजरिया अपनाने में और आपके इन अवास्तविक विचारों को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
वर्तमान पर ध्यान दें: अपने आपको ये याद दिलाते रहें, कि आपके साथ में अभी क्या हो रहा है। अपने फ्रेंड सर्कल, आपके जॉब, आपकी रुचियों और आपके शौक के बारे में सोचें। हालाँकि, हो सकता है कि आप अभी रोमांस ना करना चाह रहे हों, लेकिन फिर भी आपके आसपास ऐसा बहुत कुछ होगा, जिस पर आप ध्यान दे सकते हैं।[३]

  • ऐसी चीज़ें करें, जो आपका ध्यान वर्तमान पर केंद्रित कर सकती हो। एक कोई नई हॉबी बना लें। एक क्लब ज्वाइन कर लें। कहीं पर वालंटियर करें। एक जिम ज्वाइन कर लें। ऐसी कोई भी चीज़, जो आपको वर्तमान में बनाए रख सकती हो, वही करें।
  • नई यादें, आपको बीती हुई बातों को भुलाने में मदद करती हैं। नई और बेहतर यादें बनाने के लिए, उठाए हुए कुछ ठोस कदम, आपको आपके एक्स की यादों से दूर कर देंगे।
  • किसी भी समय में सचेत रहने और उस समय में आपकी भावनाओं और विचारों के बारे में चिन्तन करने में कुछ समय लेना जरूरी है। हालाँकि, बेहतर रहेगा अगर आप इस आत्मपरीक्षण के समय को किसी ऐसे काम या एक्टिविटी को करने में लगा दें, जो आपका ध्यान किसी और चीज़ पर केंद्रित करने में मदद कर सके।
अपना ध्यान रखने की कोशिश करें: आप जब अपने बारे में ध्यान नहीं रख पाते, तब आपके लिए कुछ भी पॉजिटिव सोच पाना बेहद कठिन हो जाता है। हो सकता है कि आप ना तो ढ़ंग से सो पा रहे हों, ना ही एक्सरसाइज़ कर पा रहे हों या फिर अपनी खुद की ओर ध्यान ही ना दे पा रहे हों। ये सब आपको मजबूत बने रहने में और सारी नेगेटिव भावनाओं को खुद से दूर करने में मदद करता है।[४]

  • अच्छी तरह से सोने और खाने के साथ ही, अपने आप पर जरा ज्यादा ध्यान दें। ब्रेकअप के बाद में अपने साथ में बच्चे की तरह व्यवहार करने से भी ना घबराएँ।
  • अपने फ्रेंड्स के साथ, नाईट आउट करें। कहीं बाहर निकल जाएँ। पैदल चलते हुए कहीं दूर निकल जाएँ, या फिर बाइक राइड करें। अपनी पसंदीदा मूवी देखें।
आपका सपोर्ट करने वालों के पास जाएँ: आपके किसी भरोसेमंद फ्रेंड से या फिर फैमिली से बोल दें कि वो आपका ध्यान रखें और आपको आपका ख्याल रखने की याद दिलाते रहें या अगर आप बहुत ज्यादा वक्त तक अकेले हैं, तो वो आकर आपको कहीं बाहर लेकर जाएँ। एक बात हमेशा याद रखें, कि आप अगर दुखी हैं या फिर अकेले हैं, तो ऐसे में अपने किसी से मदद लेने में कोई बुराई नहीं है।

  • कभी-कभी आपके किसी सपोर्टिव फ्रेंड से कुछ समय तक बात करना भी काफी मदद कर देता है। अपनी भावनाओं के बारे में बात करना भी उनसे छुटकारा दिलाने में आपको मदद कर सकता है।
  • अगर आपको आपके फ्रेंड्स के ऊपर इस तरह से भार सा बनने में संकोच लग रहा है, तो खुद से ऐसा वादा करें, कि अगर उन्हें कभी आपकी जरूरत पड़ेगी, तो आप भी उनके साथ खड़े रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com