पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में 20 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को आज इलाज के लिए AIIMS ले जाया गया. आजाद ‘‘पॉलीसिथेमिया’’ बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसमें शरीर अधिक संख्या में लाल रक्त कणों को बनाता है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि आजाद का कुछ समय से रक्त विज्ञान विभाग में नियमित इलाज चल रहा है. उनकी जांच की जा रही है और जल्द उन्हें जल्द वापस भेज दिया जाएगा.’’
बता दें कि नौ जनवरी को दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि आजाद का दिल्ली स्थित एम्स में पॉलीसिथेमिया का इलाज करवाया जाए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal