भिवंडी कारखाने में भीषण आग लगी, मुंबई में ₹12000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीषण आग लग गई। भिवंडी में एक रंगाई फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

मुंबई में ₹12000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
मुंबई में ₹12000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीरा भायंदर पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस बड़ी कार्रवाई के दौरान 12,000 करोड़ रुपये की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। 32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स जब्त कर 12 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BMC वार्ड परिसीमन पर 10 सितंबर से सुनवाई
महाराष्ट्र की बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) आगामी चुनावों से पहले परिसीमन (वार्ड पुनर्निर्धारण) करा रही है। वार्ड पुनर्निर्धारण पर बीएमसी को अब तक 488 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए हैं। अंतिम तिथि 4 सितंबर दोपहर 3 बजे तक तय थी। इन पर सुनवाई 10 से 12 सितंबर को सुबह 11 से शाम 5:30 बजे तक होगी। शहरी विकास विभाग ने 22 अगस्त को 227 वार्डों की प्रारूप सीमा अधिसूचना जारी की थी। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बीएमसी मुख्यालय में चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर मतदान केंद्रों की सुविधाएं बेहतर करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com