भारत में 2,000 रुपये के साथ शुरू हुई सैमसंग Galaxy S9, Galaxy S9+ की प्री-बुकिंग

भारत में 2,000 रुपये के साथ शुरू हुई सैमसंग Galaxy S9, Galaxy S9+ की प्री-बुकिंग

Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy S9 और गैलेक्सी S9 प्लस की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। इन दोनों फोन को आप सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग के लिए 2,000 रुपये लिए जा रहे हैं जिसके बदले में आपको प्री-बुकिंग का कूपन मिलेगा। इस कूपन को फोन को खरीदते समय अप्लाई करना होगा। फाइनल पेमेंट के दौरान 2,000 रुपये वापस हो जाएंगे। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को रविवार को बर्सिलोना में MWC 2018 के शुरू होने से ठीक पहले लॉन्च किए। इन दोनों फोन की खासियत की बात करें तो इनमें शानदार कैमरा, बिक्सी विजन और AR इमोजी दिए गए हैं। साथ ही डिस्प्ले में बेजल भी काफी कम किया गया है। भारत में 2,000 रुपये के साथ शुरू हुई सैमसंग Galaxy S9, Galaxy S9+ की प्री-बुकिंग

सैमसंग गैलेक्सी एस9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बता दें कि दोनों फोन की भारत में कीमत का कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। वहीं लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताए। सैमसंग गैलेक्सी एस9 की अमेरिका में कीमत $719.99 यानी करीब 46,600 रुपये होगी। वहीं गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत $839.99 यानी 54,400 रुपये होगी।

गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच की क्वॉडएडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आसपेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं फोन में 4 जीबी रैम, 64/256 जीबी की स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, आइरिस स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन भी है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच की क्वॉडएडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं फोन में 6 जीबी रैम, 64/256GB स्टोरेज और 3500mAh की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, आइरिस स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन भी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com