पेटीएम बैंक अब अपने ग्राहकों के लिए वीजा वर्चु्अल डेबिट कार्ड जारी करना शुरू करेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड ने बुधवार को यह घोषणा की है। पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड ने कहा कि उसका लक्ष्य साल 2020-21 में 1 करोड़ से अधिक नए डिजिटल डेबिट कार्ड्स जारी करना है।
बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा कि वह पहले से ही रुपे डेबिट कार्ड्स जारी करने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी है और उसके पास तेजी से बढ़ने वाला बैंक अकाउंट बेस है।
वीजा वर्चुअल डेबिट कार्ड्स अपने ग्राहकों को सभी मर्चेंट्स पर कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा देगा। कंपनी ने कहा कि पहली बार बैंक के ग्राहक अपना वीजा डेबिट कार्ड का प्रयोग इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए कर पाएंगे।
बैंक ने कहा कि ग्राहकों के पास शीघ्र ही फिजिकल कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करने का विकल्प भी होगा। बैंक ने कहा कि इससे ग्राहकों को अपने चिप वाले कार्ड से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।