भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी, बीते 24 घंटों में 1994 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1994 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, शनिवार को 2112 नए मामले सामने आए थे।

सक्रिय मामलों में आई कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 4,46,42,742 हैं। सक्रिय मामले भी घटकर 23,432 पर पहुंच गए हैं। इससे पहले, शनिवार कोकुल सक्रिय मामले 24, 043 थे। कोरोना संक्रमण से अब तक 4,40,90,349 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, 5,28,961 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक देश में 2,19,55,98,943 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

चार लोगों की हुई मौत

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक अपडेट किए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। 
  • छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और नागालैंड से एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई।
  • मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है।
  • पिछले 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों में 611 मामलों की कमी दर्ज की गई।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पाजिटिविटी रेट 1.24 प्रतिशत और वीकली पाजिटिविटी सकारात्मकता दर 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई।
  • कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

भारत में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले

भारत में कोविड–19 के मामलों ने  7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख, 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर 2020 को 90 लाख, 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़, 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com