कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों (Covid-19) का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ भारत दुनिया में तीसरा सबसे अधिक कोरोनो प्रभावित देश बन गया है.

भारत में कोरोना मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है.
ICMR के मुताबिक भारत में 6 जुलाई 2020 तक कुल 1,02,11,092 लोगों की जांच की गई है. जिसमें सोमवार को 2,41,430 सेम्पल टेस्ट किए गए.
केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 लाख तक पहुंच गई. लेकिन चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन 1 लाख लोगों में से 72000 लोग स्वस्थ हुए हैं.
दिल्ली में संक्रमण से उबरने की दर 72 फीसद हो गई है जो बड़ा आंकड़ा है.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कोविड-19 के 15,000 बिस्तर हैं जिनमें से 5,100 पर मरीजों का इलाज हो रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रोजाना मामलों और संक्रमण में आई गिरावट स्थिति में सुधार का संकेत है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को यहां कोरोना वायरस के 1,359 नए मामले सामने आए जो 19 दिनों बाद कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड रिकार्ड गिरावट है. इससे पहले, 16 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,859 नए मामले सामने आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal