भारत में कोरोना वायरस टीके के आपात उपयोग की मंजूरी मिल गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को भारत के इस फैसले का स्वागत किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत का यह फैसला वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज और मजबूत करने में मदद करेगा।
डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोरोना के टीके के प्रथम आपात उपयोग की मंजूरी का विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वागत करता है। भारत द्वारा आज लिए गए फैसले से क्षेत्र में वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई तेज करने और उसे मजबूत करने में मदद मिलेगी।’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग में इसे निर्णायक क्षण बताते हुए कहा कि इससे कोरोना मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा। बता दें कि भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोरोना के टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात उपयोग की रविवार को मंजूरी दे दी।
इसके साथ ही, देश में आने वाले दिनों में कम से कम दो टीकों के साथ टीकाकरण अभियान शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। देश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई है, जिनमें से 99,27,310 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
