New Delhi: पाकिस्तान में कैंसर से पीड़ित एक महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। दरअसल, ये पाकिस्तानी महिला भारत में अपना इलाज कराना चाहती है।अभी अभी: यूं ही नहीं जीती थी भाजपा, जाते-जाते जैदी ने खोल ही दिया ईवीएम से जुड़ा सबसे बड़ा राज
25 साल की फ़ैज़ा तनवीर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ डेन्टल कॉलेज और हॉस्पिटल (आईडीसीएच) में इलाज की योजना बनाई और इलाज के लिए 10 लाख रुपए भी दे चुकी है। लेकिन इस्लामाबाद में भारतीय उच्च आयोग ने मेडिकल वीजा आवेदन को खारिज कर दिया है।शहीद के घर पहुंचे योगी, प्रशासन ने पहले से मंगा रखे थे सोफा-कूलर
तनवीर की मां ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच बिगड़ती संबंधों के कारण उनका वीजा कैंसल किया गया। फैजा का कहना है कि मैं बेहद गंभीर माने जाने वाले ओरल ट्यूमर एमीलोब्लास्टोमा से जूझ रही हैूं। इस बीमारी का इलाज पाकिस्तान में नहीं हो सकता है। अब आखिरी उम्मीद सुषमा जी ही हैं। क्योंकि मुझे सिर्फ हिंदुस्तान पर भरोसा है और वहां के जैसे डॉक्टर पाक में नहीं है। इसलिए सुषमा जी प्लीज मेरी मदद कीजिए।पिछले कुछ दिनों से लगातार फैजा ट्वीटर पर ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांग रही है। फैजा ने ट्वीटर पर अपनी तस्वीर और एक वीडियो भी पोस्ट किया है। एक ट्वीट में फजा ने कहा कि ‘प्लीज मैम मेरी जिंदगी बचाने में मेरी मदद करें”, और इस ट्वीट में स्वराज को टैग किया। एक अन्य ट्वीट में फैजा ने कहा, “सुषमा जी कृपया मेरी मदद करें।” आपने हाल ही में पाकिस्तान के एक परिवार को हार्ट के इलाज के लिए भारत आने का वीजा दिया था अब आप मेरी मदद करें।