उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने की मांग काफी सालों से की जा रही है. यूपी में फिल्म सिटी बनाने का प्रयास पहले भी हुआ है लेकिन यह सफल नहीं हो सका. इस वक्त प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और अब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कलाकारों का ये सपना साकार करने का बीड़ा उठाया है.

योगी आदित्यनाथ एक एक मीटिंग के लिए उदित नारायण और अन्य कई कलाकारों को एक मीटिंग में मंगलवार को आमंत्रित किया था. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस चर्चा में जुड़ीं. उदित नारायण ने इस मीटिंग में योगी आदित्यनाथ के सम्मान में कुछ लाइनें गाईं और स्वदेश फिल्म का गाना सुन मितवा भी गाया. उनका सभी ने तालियों से अभिनंदन किया.
सौंदर्या रजनीकांत ने इस मीटिंग में अपनी राय रखते हुए कहा कि फिल्म सिटी का निर्माण करते हुए उन्हें एनिमेशन के बारे में खास तौर पर सोचना चाहिए. मीडिया के साथ खास बातचीत में सौंदर्या ने कहा, “हमारी बहुत से बिंदुओं पर बात हुई. मेरी योगी जी को यही राय रही कि हमें एनिमेशन को एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए.”
“अगर आप हॉलीवुड में देखेंगे तो लाइव एक्शन के साथ साथ एनिमेशन भी आगे बढ़ रहा है लेकिन भारत में एनिमेशन उतना सफल नहीं है. तो मैंने उनसे निवेदन किया कि एनिमेशन को शामिल किया जाए.” दीपिका मामले पर सौंदर्या ने कुछ भी कहने से साफ इनकार किया और सवाल के बीच में ही कहा कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहेंगी और इस कॉल पर जुड़कर उन्हें काफी खुशी हुई.
मालिनी अवस्थी ने इस बारे में कहा, “यूपी अच्छी तरह जानता है कि इस तरह की कोशिशें पहले भी हुई हैं लेकिन ये योजना कभी अमल में नहीं लाई गई. यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री हाथ में जो काम ले लेते हैं उसे पूरा करते हैं. ये समय की मांग है. मुंबई के बाद हैदराबाद में रामोजी राव ने एक विकल्प पेश किया और वो विकल्प सफल हुआ. वहां कमाल की फिल्में बनती हैं. आज भी भारत में जनता के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा विकल्प फिल्में हैं और इसमें जितने ज्यादा विकल्प हमारे सामने होंगे उतना अच्छा है.”
योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग का हिस्सा बने सभी लोगों को हनुमान चालीसा, राम जन्मभूमि से जुड़े स्मृति चिह्न, श्रीमदभागवत गीता और तुलसी की माला भेंट की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal