भारत में इस जगह लड़कियों को जवान बनाने के लिए करना पड़ता है यह काम

आज हम आपको महिलाओ से जुड़े ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान  जायेंगे। जी हां उत्तर प्रदेश राज्य के कई बड़े शहरों में चल रहे अनैतिक काम के अड्डों पर अवयस्क लड़कियों को खूबसूरत-जवान और कामुक बनाने के लिये खतरनाक ड्रग्स के इंजेक्शन दिये जाते हैं। तीन-चार दिन तक लगातार इंजेक्शन दिये जाने के बाद लड़कियों को इंजेक्शन की लत पड़ जाती है फिर वो खुद बिना इंजेक्शन रह नहीं पाती।

इस मामले का खुलासा आगरा के रेड लाइट ऐरिया से छुड़ायी गयी लड़कियों पुलिस के सामने किया है। चिकित्साविज्ञानियों के अनुसार रेड लाइट ऐरिया में लड़कियों को संभवतः वो इंजेक्शन दिये जा रहे थे जिनको डॉक्टर्स विशेष परिस्थितियों में किसी रोगी को प्रेसक्राइब्ड करते हैं। क्यों कि ऐसे ड्रग्स लगातार या ज्यादा मात्रा में लेने से मेंटल और फिजिकल डिसऑर्डर की भी आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें: कुंवारी लड़कियों से जल्दी शादीशुदा महिलाएं समझ जाती हैं अपने पार्टनर की ये…बाते

चिकित्सा विज्ञानियों का यह भी कहना है कि अगर इस ड्रग्स का इंजेक्शन किसी 15-16 साल की लड़की को दिया जा रहा है तो 20-22 साल की होने से पहले ही उसकी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। और बहुत ही कम उम्र में ही अर्थराइटिस की शिकार हो सकती है।

इसके अलावा वो किसी न किसी मनोरोग की भी शिकार हो सकती है। इस ड्रग्स का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये है कि कोई दूसरी ड्रग्स अपना पूरा असर कभी डाल ही नहीं पाती, और लड़की पूरी जिंदगी रोगी बनी रहती है। कोई देखभाल करने वाला न हो तो कम उम्र में मृत्यु की भी आशंका बढ़ जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com