ये तस्वीरें है छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के पालमअड़गु इलाके की, जहां कभी लाल आतंक के कारण तिरंगा फहराया नहीं पाया था। लेकिन शनिवार को गणतंत्र दिवस पर इस इलाके में लोगों ने पहली बार तिरंगा लहराते हुए देखा।
सुरक्षा बलों ने साहस दिखाते हुए नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें चुनौती दी। गौरतलब है है अभी तक हर वर्ष जहां देश में तिरंगा लहराया जाता था, वहीं इस इलाके में नक्सली काला झंडा फहराते थे। पालमअड़गु पूरी तरह से हार्डकोर नक्सली इलाका है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी मतदान केंद्रों को नक्सलियों ने माओवादी नारों से रंग दिया था।
शनिवार को यहां ग्रामीणों के साथ गणतंत्र का त्यौहार मनाने सीआरपीएफ 74 वाहिनी के जवान व जिला बल के जवान पहुंचे और तिरंगा फहराया और मिठाई का वितरण किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal