भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई टी-20 मैच एक समय शिखर धवन और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक तरफा लग रहा था, लेकिन आखिरी ओवरों में ऐसा कुछ हुआ जिसने दर्शकों की धड़कने बढ़ा दी थी. 
19वें और आखिरी ओवर में भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे. उस समय भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 रन ही चाहिए थे, लेकिन वेस्टइंडीज ने इसे भी लगभग मुश्किल बना दिया था.
इस रोमांचक मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे ऋषभ पंत ने शिखर धवन के साथ वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जबरदस्त हमला बोला और भारत की जीत के एकतरफा कर दिया था. हालांकि जीत से मैच थोड़ा फंस गया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी, जिसे मनीष पांडे ने टीम के लिए बड़ी आसानी से फील्डर से हुई चूक का फायदा उठाते हुए बना लिया और मैच टीम इंडिया की झोली में आ गया. इस रोमांचक जीत के बाद भारत ने एक सबसे अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है.
दरअसल, T20 इंटरनेशनल में ये तीसरा मौका था जब भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीता था. इससे पहले 2016 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर मैच जीता था.
इसके बाद 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर मैच जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में ये भारत की दूसरी T20 सीरीज थी, जिसमें उसने लास्ट बॉल पर गेम ओवर किया था. T20 क्रिकेट के इतिहास में भारत आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा 4 मुकाबले जीतने वाले श्रीलंका के बाद दूसरे नंबर है.
भारत ने वेस्टइंडीज को चेन्नई में खेले गए तीसरे टी20 में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 181/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने शिखर धवन के 92 और ऋषभ पंत के 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर चार विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal