बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 46 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा है. भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथी बार पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जोकि उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भारत ने लगातार चौथी बार पारी से जीत हासिल की है. भारत ने इससे पहले पुणे में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से, रांची में दक्षिण अफ्रीका को ही पारी और 202 रन से और बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रनों से हराया था.
इस जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के 360 प्वाइंट्स हो गए हैं. टीम इंडिया ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. 116 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal