कश्मीर और CAA पर भारत सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले मलेशिया की मुश्किल बढ़ती जा रही है. भारत ने मलेशिया से पाम ऑयल के आयात पर रोक लगा दी है और अब वहां से कई और वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने की तैयारी हो रही है. अगर ऐसा हुआ तो मलेशिया को सालाना 11 अरब डॉलर से ज्यादा का झटका लग सकता है.
वैसे इसके लिए वजह कुछ और बताई जा रही है. कैबिनेट सचिवालय ने वाणिज्य मंत्रालय को भेजे निर्देश में यह कहा है कि ‘मलेशिया के प्रतिबंधकारी व्यापार दस्तूर पर कोई कदम उठाया जाए.’ यानी यह बताया जा रहा है कि मलेशिया के कई तरह के निर्यात से भारत के हितों को नुकसान हो रहा है.
इन वस्तुओं के आयात पर लग सकती है रोक
आजतक-इंडिया टुडे के पास उस निर्देश की कॉपी है जिसमें यह गुंजाइश देखने को कहा गया है कि मलेशिया के कई बड़े आयात वस्तुओं पर किस तरह से रोक लगाई जा सकती है. इनमें कच्चा तेल, रिफाइंड पाम ऑयल, क्रूड पाम ऑयल, कॉपर एवं एल्युमिनियम वायर, माइक्रोप्रोसेसर और अन्य कंप्यूटर एवं टेलीकॉम उत्पाद, टर्बोजेट, एल्युमिनियम इग्नोट, एलएनजी आदि. ऐसा हुआ तो कारोबार के लिहाज से मलेशिया की कमर ही टूट सकती है.