पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने कश्मीर पर भारत को जंग की गीदड़भभकी दी है। मुशर्रफ ने दुबई में ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत को धमकी दी है कि पाकिस्तान और हमारी सेना खून के आखिरी कतरे तक लड़ेगी। दुबई से पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि भारत हमेशा से शांति और युद्ध के बाद भी पाकिस्तान को धमकी देता रहा है। मुशर्रफ ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कोई गलत कदम उठता है, तो वे भारत को सबक सिखाएंगे। पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 1999 कारगिल युद्ध को लेकर भारत पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘शायद, इंडियन आर्मी कारगिल युद्ध को भूल गई है, भारत को कारगिल से पाकिस्तानी सेना को हटाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति कि सहायता लेनी पड़ी थी।’
मुशर्रफ ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 और अनुच्छेद 35 A हटाए जाने का विरोध करते हुए अलगाववादियों के खुले समर्थन का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि हम हमेशा से कश्मीरी आवाम के साथ हैं और मरते दम तक उनके साथ खड़े रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal