भारत को हर क्षेत्र में अपना सहयोगी बताते हुए अमेरिका ने कहा कि देश के साथ आगामी टू प्लस टू वार्ता विभिन्न आयामों में सकारात्मक साबित होगी। बता दें कि इस वार्ता के दौरान रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के अलावा सुरक्षा और रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सफल मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल इस वार्ता की घोषणा की थी।
भारत और अमेरिका के बीच छह सितंबर को 2 प्लस 2 वार्ता होने वाली है। इसके लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोंपियो भारत आएंगे। भारत और अमेरिका के बीच यह पहली टू प्ल्स टू वार्ता है जिसे पहले छह जुलाई को होना था, हालांकि बाद में अमेरिका ने ‘अपरिहार्य कारणों’ से रद कर दिया था। इससे पहले यह वाशिंगटन में होना था जहां पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात करनी थी। अब यह अगले माह सितंबर में भारत में ही आयोजित की जाएगी।