भारत के शिक्षण संस्थानों पर हर सप्ताह सात हजार साइबर अटैक

शिक्षा क्षेत्र दुनियाभर में साइबर अपराधियों के लिए सबसे ज्यादा निशाने पर रहने वाले उद्योगों में से एक बनकर उभरा है और भारतीय संस्थान इन हमलों का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। नैस्डैक : लिस्टेड चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लि. की ताजा थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों पर औसतन हर सप्ताह 7,095 साइबर हमले हुए। यह आंकड़ा सरकारी संस्थाओं और कंज्यूमर गुड्स कंपनियों से भी अधिक है। वैश्विक स्तर पर यह क्षेत्र स्वास्थ्य क्षेत्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा क्षेत्र के बाद सबसे अधिक हमला सरकारी संस्थानों (5,140 हमले प्रति सप्ताह) और कंज्यूमर गुड्स एवं सेवाएं (3,889 हमले प्रति सप्ताह) पर हुआ। इससे साफ है कि अलग-अलग उद्योगों पर साइबर खतरों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। समग्र रूप से भारत में पिछले छह महीनों में हर सप्ताह औसतन 3,233 साइबर हमले हुए, जो वैश्विक औसत 2,002 हमलों से काफी अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि शिक्षण संस्थानों पर साइबर हमलों की संख्या बढ़ने के पीछे कई अहम कारण हैं। इसमें हाइब्रिड लर्निंग मॉडल, शेयर/निजी डिवाइस और कनेक्टेड कैंपस ने हमले का दायरा बढ़ा दिया है। इसके अलावा कई संस्थानों के पास साइबर सुरक्षा के लिए छोटे बजट और कम आईटी स्टाफ है, जिससे वे आसान लक्ष्य बन जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com