प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नारायणपुर के उन तीन युवाओं की तारीफ की है जिन्होंने खेती में एक नई मिसाल पेश की है.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है, वाराणसी के नारायणपुर गांव में मोती की खेती करने वाले तीन युवाओं ने हर किसी के लिए एक मिसाल पेश की है. इन युवाओं ने यह दिखाया कि अगर सही दिशा में परिश्रम हो तो मिट्टी से मोती उगाए जा सकते हैं.
नारायणपुर के तीन युवा मोती की खेती कर रहे हैं जिसकी दूर-दूर तक काफी चर्चा है. लॉकडाउन के बाद शहरों से गांव लौटे कई युवा खेती में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ऐसे ही नारायणपुर के इन युवाओं की यह कहानी है जो सीप से मोती निकालने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इन युवाओं की मेहनत की तारीफ की है.
मोती की खेती पर लागत कम है लेकिन बाजार में इसका अच्छा मुनाफा मिलता है. कम खर्च में किया गया इसका उत्पादन बाजार में कई गुना ज्यादा तक कमाई देता है.
हालांकि इसमें समय थोड़ा ज्यादा जरूर लगता है लेकिन मुनाफा संतोषजनक है. मोती के साथ-साथ सीप का उपयोग भी कई सजावटी काम में होता है, जिसे देखते हुए किसानों को इससे अच्छा-खासा मुनाफा मिलता है.