प्राचीन भारतीय ग्रंथ कामसूत्र आज भी दुनिया में अपना खास मुकाम रखता है। विदेशी सैलानियों के दिमाग में भारत की जो तस्वीर बनती है उसमें ‘कामसूत्र‘ भी एक है। सिंगापुर एयरलाइंस की यूनिट ‘स्कूट’ ने खुद को भारत से जोड़ने से लिए अब इसी नाम का सहारा लेने का फैसला किया है। एयरलाइंस ने अपने 12 वें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का नाम ‘कामास्कूत्रा’ रखने का फैसला किया है। एयरलाइंस इस विमान का इस्तेमाल भारतीय रूट्स पर करेगी। यह नाम कामसूत्र और स्कूट को मिलाकर बनाया गया है।
स्कूट इंडिया के मुखिया भारत महादेवन ने बताया, ‘हम ऐसा नाम चाहते थे जिसका भारत से करीबी नाता हो, जो थोड़ा आसान और चुटीला भी हो। पहले हमने रजनीकांत के निकनेम तलैवा या सचिन तेंदुलकर से संबंधित कुछ रखने के बारे में सोचा। आखिरकार हमने ‘कामास्कूत्रा’ को चुना।
एयरलाइंस की सिंगापुर-जयपुर की पहली उड़ान में ‘कामास्कूत्रा’ विमान का इस्तेमाल किया जाएगा जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी। स्कूट ने इस साल मई में चेन्नई और अमृतसर से अपना परिचालन शुरू किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
