भारत के पास योजना को लागू करने की पूरी क्षमता है चिदंबरम बोले

देश के सबसे गरीबों को न्यूनतम आय देने की कांग्रेस की बड़ी चुनावी घोषणा को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने कुछ और खुलासे किए। पी. चिदंबरम ने कहा कि ये योजना  एक साथ नहीं बल्कि चरणबद्ध तरीके सेपूरे देश में लागू की जाएगी। चिदंबरम ने ये बातें चेन्नई में एक प्रेसवार्ता में कहीं।

चिदंबरम ने योजना लागू करने को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि उन्होंने अर्थशास्त्रियों से चर्चा की और सभी ने माना है कि भारत में इस योजना को लागू करने की पूरी क्षमता है। चिदंबरम ने कहा कि ये योजना एक साथ नहीं बल्कि चरण दर चरण लागू होगी और करीब 5 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार की बनती है तो वे देश के सबसे गरीब लोगों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना की रकम भेजेंगे। मंगलवार को इस योजना के बारे में एक और खुलासा करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये राशि घर की महिलाओं के खाते में जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com