New Delhi: केंद्र सरकार ने नए अटॉर्नी जनरल बनाने का फैसला किया है। बता दें कि मोदी सरकार के इस फैसले में वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल भारत के नए अटार्नी जनरल होंगे।केके वेणुगोपाल को मुकुल रोहतगी के स्थान पर अटॉर्नी जनरल बनाया गया है। दरअसल, रोहतगी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने वेणुगोपाल को नया अटार्नी जनरल नियुक्त किया है।मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वेणुगोपाल मोदी के अटॉर्नी जनरल बनाने की चर्चा मोदी के तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले ही हो गई थी। बता दें कि भारत के ऩए अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने इससे पहले मोरारजी देसाई की सरकार के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के पद पर काम कर चुके हैं।इसके साथ ही हाल ही बाबरी मस्जिद केस में वेणुगोपाल बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की तरफ से पेश हुए थे। साल 2015 में वेणुगोपल को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया।