पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विविधता में एक भारत की सदियों पुरानी विरासत है और हमें हर अंतिम सांस तक इसकी रक्षा करनी चाहिए.

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि भारत में हिंदू-मुस्लिम सभी आपस में भाई-भाई हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “हिंदू मुस्लिम सिख इसाई, आपस में हैं भाई-भाई, मेरा भारत महान, महान हमारा हिन्दुस्तान.”
सीएम ममता बनर्जी ने विविधता में एकता की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे देश ने विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को संजो कर रखा है और हमें इस परंपरा की रक्षा अंतिम सांसों तक करनी चाहिए.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के संवैधानिक मूल्यों की चर्चा करती रहती हैं. बीजेपी के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे पर टकराव पर ममता बनर्जी हिन्दू-मुस्लिम सिख इसाई, आपस में सब भाई-भाई का नारा देती रही हैं.
ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ टकराव के दौरान कहा था कि ‘त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान. सबकी रक्षा हम लोग करेंगे.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal