बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अब तक बॉलिवुड में भले ही मुट्ठीभर फिल्में की हों, हालांकि उन्होंने जो रिकॉर्ड बना लिया है उसे कई बीटाउन हसीनाओं को पाने में कई सालों का वक्त लग जाता है. दिशा के इस खास रिकॉर्ड का क्रेडिट फिल्म ‘भारत’ को जाता है. 100 करोड़ रु के क्लब में शामिल होने के साथ ही दिशा पाटनी ने अपने करियर में ऐसी फिल्मों की हैट्रिक लगा दी है, जो 100 करोड़ी कल्ब में शामिल होने में सफल हो सकी हैं.

दिशा की फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड लव स्टारी’ और ‘बागी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनस करते हुए खुद को 100 करोड़ कल्ब में शामिल किया था. जबकि अब इन दो फिल्मों के बाद अब ‘भारत’ ने भी यह रिकॉर्ड बना लिया है, जिससे दिशा ने अपने करियर में 100 करोड़ी फिल्मों की हैट्रिक बना ली है. फिल्म ने फ़िलहाल 5 दिनों में 150 करोड़ रु से अधिक का बिजनेस कर लिया है. जबकि कुणाल खेमू और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म ‘मलंग’ में भी काम करती हुई नजर आएंगी, इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल निभाते दिखेंगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
