भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का एलान

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अक्टूबर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को जगह नहीं मिली है. कैरेबियाई टीम की सलेक्शन कमेटी ने स्मिथ की जगह सुनील एम्ब्रिस को टीम में शामिल किया है. टीम में तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की भी जगह मिली है वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में जोमेल वारिकन और देवेंद्र बीशू को मौका मिला है.मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने कहा, ‘‘पैनल सुनील एम्ब्रिस की टीम में वापसी का स्वागत करता है जो चोट के कारण दो सीरीज में नहीं खेल पाये. उनके अलावा जोमेल वारिकन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में दूसरे स्पिनर होंगे. ’’

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

वेस्टइंडीज की टीम 26 सितंबर से सात हफ्तों तक भारत में रहेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. पहला टेस्ट 3 से 8 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर तक हैदराबाद में होगा. 2 टेस्ट के अलावा भारत दौरे पर कैरेबियाई टीम को 5 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

उम्मीद की जा रही है कि भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. ये इसलिए भी संभव है क्योंकि इसके ठीक बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे पर जाना है.

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम:

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बीशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डारिच, शैनोन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेतमेयर, शाई होप, अलजारी जोसफ, कीमो पॉल, कीरन पावेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com