PM नरेंद्र मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने पीएम शेख हसीना को ये पुरस्कार सौंपकर शेख मुजीबुर रहमान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. मुझे ये सम्मान देते हुए बेहद खुशी हो रही है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के विपक्षी नेताओं से मुलाकात और बातचीत की. दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ही ढाका पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. खुद प्रधानमंत्री शेख हसीना उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंची. पीएम मोदी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
